HDFC बैंक ने ब्याज दर 0.20 प्रतिशत कम की

गुरुवार, 9 अप्रैल 2020 (08:48 IST)
मुंबई। निजी क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने कर्ज पर ब्याज 0.20 प्रतिशत घटा दी है। कर्ज की लागत कम होने के साथ बैंक ने ब्याज दर कम की है।
 
बैंक की वेबसाइट के अनुसार मंगलवार से सभी अवधि के कर्ज के लिए कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) की समीक्षा की गई है। इस संशोधन के बाद 1 दिन के लिए एमसीएलआर 7.60 प्रतिशत जबकि 1 साल के कर्ज के लिए 7.95 प्रतिशत होगी।
ALSO READ: HDFC बैंक ने शुरू की विशेष सेवा, जानिए किसे मिलेगा फायदा
ज्यादातर कर्ज 1 साल की एमसीएलआर से संबद्ध होते हैं।  3 साल के कर्ज पर एमसीएलआर 8.15 प्रतिशत होगी। नई दरें 7 अप्रैल से प्रभावी हो गई हैं।  (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी