राजस्थान में 7 दिन में 57 मृत : राजस्थान के कई शहरों में पारा 50 डिग्री के पार पहुंच गया। मौसम विभाग ने गर्मी को देखते हुए 20 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। राज्य में पिछले 7 दिनों में गर्मी की वजह से 57 मारे जा चुके हैं। इनमें से 5 लोगों ने पिछले 24 घंटों में दम तोड़ा। मौसम विभाग के अनुसार, 1 जून के बाद प्रदेश में भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है।
यूपी में 51 की मौत : उत्तर प्रदेश में गर्मी जानलेवा होती जा रही है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्से लू की चपेट में रहे। प्रयागराज में पारा 48.8 और कानपुर में तापमान 48.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। राज्य में गर्मी और लू की चपेट में आने से अब तक 51 लोगों की मौत हो गई। बुधवार को महोबा में 8, हमीरपुर में 7, चित्रकूट में 6, फतेहपुर में 5, बांदा में 3 और जालौन में 2 व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी मौतें गर्म हवाओं की वजह से हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असल वजह पता चल सकेगी है। मौसम विभाग ने आज यहां भी लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई है।
ग्वालियर में 4 की मौत : मध्यप्रदेश में भी इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। 47.9 डिग्री तापमान के साथ दतिया प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा। 47.4 डिग्री तापमान के साथ खजुराहो दूसरे स्थान पर रहा। 7 स्थानों पर पारा 46 डिग्री पार कर गया। राज्य में गर्मी की वजह से 4 लोगों की मौत की खबर है। इनमें 2 सगे भाई बहन भी शामिल है।