Weather Updates : मध्यप्रदेश में 2 दर्जन स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना

सोमवार, 8 जुलाई 2019 (23:14 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में आने वाले 2 दर्जन से अधिक स्थानों पर कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है।
 
स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से में आने वाले भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, ग्वालियर, अशोकनगर, गुना, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, रायसेन, विदिशा, नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला, कटनी, उमरिया और अनूपपुर जिले में अगले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश और कहीं-कहीं अति भारी होने की संभावना है।
 
राज्य में इन स्थानों के साथ ही छिंदवाड़ा, दतिया, पन्ना, बालाघाट, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, डिंडोरी, दमोह, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, उमरिया, सागर, रीवा, सतना, सिंगरौली, अशोकनगर जिले में अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की आशंका है।

इसके अलावा उज्जैन, नीमच, रतलाम, शाजापुर, मंदसौर, आगर-मालवा, इंदौर, धार, खंडवा, खरगोन, आलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर, बैतूल और हरदा में अनेक स्थानों पर वर्षा होने का अनुमान है।
 
प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में सोमवार को झमाझम बारिश हुई। यहां 73.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई। जबलपुर में भी झमाझम बारिश हुई यहां 60.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इसके साथ ही दमोह 28.0, खजुराहो 3.9, पचमढ़ी 9.0, सतना 57.0, रीवा 32.0, सीधी 9.0 सागर 31.0, गुना 12.0, ग्वालियर 5.9, मलाजखंड 9.0 और उमरिया में 2.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
 
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर, होशंगाबाद, सागर, शहडोल व रीवा संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर तथा उज्जैन, चंबल, व जबलपुर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर एवं इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हुई।
 
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश की राजधानी भोपाल में 13.2, सागर 19.4, ग्वालियर 25.6, गुना 0.5, शाजापुर 3.0, होशंगाबाद 2.4, बैतूल 4.2, पचमढ़ी 7.0, टीकमगढ़ 1.0, खजुराहो 16.0, सतना 32.8, रीवा 49.2, सीधी 7.4, रायसेन 14.2, दमोह 4.0, नौगांव 17.8, इंदौर 0.9, श्योपुर 18.0, दतिया 37.0, नरसिंहपुर 13.0, उमरिया 2.6, मलाजखंड 30.0 एवं मंडला में 10.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
 
राजधानी भोपाल और इसके आसपास कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई। शाम के बाद आसमान में बदली छाई रही। यहां मंगलवार को कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। 
 
पंजाब में मानसून मंगलवार तक समूचे क्षेत्र में छा जाने के आसार : दक्षिण-पश्चिम मानसून के अगले 24 घंटों में पूरे पश्चिमोत्तर क्षेत्र में छा जाने की संभावना है। अगले 3 दिनों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने तथा शेष भाग में औसत बारिश के आसार हैं।
 
मौसम केंद्र के अनुसार क्षेत्र में मानसून सक्रिय होने के साथ ही कुछ स्थानों पर बारिश हुई जिससे आसपास के इलाकों में उमस बढ़ गई। अगले 3 दिनों तक पंजाब तथा हरियाणा में कहीं-कहीं भारी बारिश तथा अन्य स्थानों पर औसत बारिश की संभावना है। चंडीगढ़ में सोमवार को शाम तेज बारिश हुई तथा 29 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई जिससे पारा 35 डिग्री रहा।
 
अंबाला, रोहतक, पटियाला, हलवारा, आदमपुर का पारा क्रमश: 36 डिग्री, हिसार 38 डिग्री, करनाल तथा नारनौल 35 डिग्री, सिरसा 39 डिग्री, अमृतसर 37 डिग्री, पठानकोट 35 डिग्री, बठिंडा 37 डिग्री, दिल्ली 36 डिग्री, श्रीनगर 33 डिग्री, जम्मू 38 डिग्री रहा।
 
हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई तथा अन्य स्थानों पर औसत से हल्की बारिश हुई। शिमला में 10 मिमी, धर्मशाला 55 मिमी, कांगड़ा 13 मिमी, नाहन 15 मिमी सहित कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई और चोटियों पर हल्की बर्फ गिरी। अगले 4 दिनों में अच्छी बारिश तथा 12 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है।
 
दिल्ली में उमसभरी गर्मी : राजधानी दिल्ली में सोमवार को लोग उमसभरी गर्मी से परेशान रहे और यहां का अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी में सुबह न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक है। शाम 5.30 बजे तक सापेक्षिक आर्द्रता 57 फीसदी दर्ज की गई।
 
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहने के साथ-साथ मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान के 35 और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी