भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में कुछ सड़कें तरणताल सी नजर आ रही थीं और जगह-जगह कार, स्कूटर और बसें खराब खड़ी थीं जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शालीमार बेंक्वेट हाल, एकता स्थल और शांति पथ क्षेत्र समेत दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की सूचना है।
इससे पूर्व दिन में रानी झांसी रोड, कुतुब रोड, पुराना लोहे का पुल,किशन गंज रोड और लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन जैसे स्थानों पर यातायात जाम की खबरें मिलीं। यातायात पुलिस के अनुसार शाम को कई स्थानों पर स्थिति सामान्य हो गई।
नगर निकायों के नियंत्रण कक्ष के अनुसार विकास पुरी, मायापुरी, लोधी कॉलोनी, लाजपत नगर, जंगपुरा, मथुरा रोड और गोविंदपुरी जैसे लगभग 16 इलाकों में जलभराव होने की सूचना है।
नगर निकायों ने यह भी बताया कि रघुबीर नगर, ईस्ट ऑफ कैलाश, ओखला, मथुरा रोड, लोधी रोड और सी आर पार्क मेन रोड समेत कई स्थानों पर पेड़ गिरने की भी खबरें हैं। लगातार दूसरे दिन भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया जिससे यातायात जाम हो गया।