रांची। झामुमो नेता हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) का रुख किया है। उच्चतम न्यायालय मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए झामुमो नेता हेमंत सोरेन की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा।
हेमंत सोरेन की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि झामुमो नेता गिरफ्तारी के खिलाफ अपनी याचिका झारखंड उच्च न्यायालय से वापस ले लेंगे। ज्ञातव्य है कि जमीन घोटाले के मामले में झामुमो नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर आरोप लगाया गया है और ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद सोरेन ने इस्तीफा दे दिया था और चंपई सोरेन मुख्यमंत्री चुने गए।