राजस्थान में जीका वायरस के बढ़ रहे खतरे के बीच पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में जीका वायरस को लेकर हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है। राजस्थान बॉर्डर से जुड़े सभी संभागों में अलर्ट जारी किया गया है, वहीं उज्जैन और ग्वालियर चंबल संभाग में विशेष अलर्ट घोषित किया गया है। वायरस के खतरे को देखते हुए रीजनल ज्वाइंट डायरेक्टर्स को निर्देश जारी किए गए हैं।
बैठक में जीका के संक्रमण के मामले सामने आने के बाद हालात पर काबू पाने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की गई। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, कुल 50 रोगियों में से 30 रोगी उपचार के बाद पूरी तरह स्वस्थ हैं। राजधानी में जीका वायरस संक्रमण के ज्यादातर मामले शास्त्रीनगर इलाके में सामने आए हैं, जहां फोगिंग तथा अन्य एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं।