इंदौर। भारत में एक तरफ आम आदमी कोरोना और उससे उत्पन्न समस्याओं से जूझ रहा है, वहीं बढ़ती
महंगाई ने भी उसकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खाद्य तेल के दाम आसमान को छू रहे हैं। साल भर के भीतर 15 लीटर सोया तेल के दामों में करीब 1000 रुपए का अंतर आ गया है।
...और गैस सिलेंडर के दाम भी आसमान पर : दूसरी ओर, रसोई गैस के दाम भी आग उगल रहे हैं। 1 दिसंबर से अब तक रसोई गैस सिलेंडर 240 रुपए से ज्यादा महंगा हो चुका है। 1 दिसम्बर को घरेलू गैस सिलेंडर 594 रुपए से बढ़कर 644 रुपए हुआ था। इंदौर शहर में इस महीने सिलेंडर की कीमत अप्रैल अंत में 837 रुपए थी, जबकि सब्सिडी मात्र 21.43 रुपए मिली।