ICSE Result 2020 : CISCE ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

शुक्रवार, 10 जुलाई 2020 (15:09 IST)
नई दिल्ली। CISCE ने शुक्रवार को ICSE का कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया। 
 
परीक्षा परिणाम आईसीएसई बोर्ड की वेबसाइट cisce.org’, और ‘results.cisce.org’ के साथ ही एसएमएस के जरिए भी देखें जा सकते हैं।
 
आईसीएसई बोर्ड ने पिछले हफ्ते कोविड-19 के कारण कई परीक्षाएं रद्द होने के बाद वैकल्पिक मूल्यांकन योजना की घोषणा की थी। योजना के तहत, जिन विषयों की परीक्षा हो चुकी है, उनके अंकों का निर्धारण उस विषय में तीन बेहतर प्राप्तांकों के प्रतिशत के आधार पर आकलन किया गया। साथ ही इंटरनल एसेसमेंट और प्रोजेक्ट वर्क को भी इसमें शामिल किया गया।  

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी