क्रिकेट फैंस को रेलवे का तोहफा, फाइनल के लिए दिल्ली, मुंबई से अहमदाबाद तक स्पेशल ट्रेन

Webdunia
शनिवार, 18 नवंबर 2023 (11:47 IST)
India vs Australia world cup final : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को खेले जाने वाले विश्व कप फाइनल मुकाबले के मद्देनजर रेलवे ने क्रिकेट फैंस के लिए दिल्ली से अहमदाबाद तक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
 
मैच के लिए 30000 से 40000 लोग बाहर से अहमदाबाद आ रहे हैं। रेलवे के स्पेशल ट्रेन चलाने के फैसले से इन लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
 
दिल्ली से अहमदाबाद के लिए एक ट्रेन आज यानी 18 नवंबर की शाम को दिल्ली से रवाना होगी और सुबह अहमदाबाद पहुंचेगी। मध्य रेलवे द्वारा क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच के लिए मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से अहमदाबाद तक एक विशेष ट्रेन चलाई जा रही है।
 
उल्लेखनीय है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस हाईवोल्टेज मुकाबले को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स भी मैदान में उपस्थित रहेंगे। मैच के लिए कई क्रिकेट स्टार्स, फिल्मी सितारे, मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी आदि दिग्गज आ रहे हैं।
 
फाइनल मुकाबले की वजह से अहमदाबाद में होटल के कमरों का किराया, एयर फेयर आसमान छू रहा है। 100 से ज्यादा चार्ट प्लेन आएंगे। इनमें से कई नासिक, इंदौर में पार्क होंगे।
 
लेजर शो, ड्रोन शो और एयरशो भी आकर्षण का केंद्र होंगे। भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण टीम ने शुक्रवार को एयर शो का अभ्यास किया। कई गुजराती लोक कलाकार भी यहां प्रस्तुति देंगे।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख