फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने साफ कहा कि अगर कनाडा ऐसा नहीं करता है तो इन राजनयिकों को भारत में राजनयिक छूट भी नहीं मिलेगी। भारत चाहता है कि कनाडा भी नई दिल्ली में उतने ही राजनयिक रखे जितने की भारत ने कनाडा में रखे हैं।
उल्लेखनीय है कि कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो द्वारा खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के मामले में भारत पर गंभीर आरोप लगाने के बाद से दोनों देशों में तनाव चरम पर है। भारत ने ट्रूडो के आरोपों का खंडन किया है। इसके बाद इसके बाद भारत ने वीजा सेवाओ को बंद कर दिया था और कनाडा के नागरिकों की देश में एंट्री पर रोक लगा दी।