भारत का कनाडा को बड़ा झटका, 40 राजनयिकों को देश छोड़ने को कहा

मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023 (12:51 IST)
India big jolt to Canada : भारत और कनाडा में बढ़ते तनाव के बीच भारत ने कनाडा को बड़ा झटका दिया है। भारत ने कनाडा से अपने 40 राजनयिकों को 10 अक्‍टूबर तक वापस बुलाने को कहा है।
 
फाइनेंशियल टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने साफ कहा कि अगर कनाडा ऐसा नहीं करता है तो इन राजनयिकों को भारत में राजनयिक छूट भी नहीं मिलेगी। भारत चाहता है कि कनाडा भी नई दिल्‍ली में उतने ही राजनयिक रखे जितने की भारत ने कनाडा में रखे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो द्वारा खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के मामले में भारत पर गंभीर आरोप लगाने के बाद से दोनों देशों में तनाव चरम पर है। भारत ने ट्रूडो के आरोपों का खंडन किया है। इसके बाद इसके बाद भारत ने वीजा सेवाओ को बंद कर दिया था और कनाडा के नागरिकों की देश में एंट्री पर रोक लगा दी।
 
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में कहा था कि उनका देश भारत के साथ करीबी संबंध स्थापित करने को लेकर बहुत गंभीर है। उन्होंने कहा था कि भारत की आर्थिक ताकत बढ़ रही है और वह एक अहम भूराजनीतिक भागीदार है। भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी