Indian Air Force ने अनोखे अंदाज में दी नए साल की शुभकामनाएं...

Webdunia
बुधवार, 1 जनवरी 2020 (22:56 IST)
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना ने देशभक्ति की भावनाओं से ओतप्रोत एक वीडियो के जरिए लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दीं हैं। इसमें वायुसेना के योद्धाओं की प्रशंसा की गई है, जो आसमान की रक्षा करते हैं।

भारतीय वायुसेना द्वारा नए साल की पूर्व संध्या पर ट्विटर पर जारी किए गए करीब ढाई मिनट लंबे वीडियो को 13,700 से अधिक बार देखा जा चुका है, लगभग 5,000 लाइक और 1000 रीट्वीट मिले हैं।

वीडियो की शुरुआत एक शुभकामना संदेश के साथ होती है- 'भारतीय वायुसेना की ओर से सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।' इसके बाद वायुसेना के प्रतीक चिह्न और ध्येय वाक्य- 'नभ: स्पृशं दीप्तम्' को दिखाया गया है। वीडियो के सशक्त दृश्य और बेहद आकर्षक संगीत के साथ ही एक हिंदी कविता इसे रोमांचक बनाती है।

वीडियो में कहा गया है कि 'खून में उबल रहे देशभक्ति के जुनून के आगे तूफान और बवंडर कुछ भी नहीं। मैं भारतीय वायुसेना का योद्धा हूं और मौत को पीछे छोड़ना मेरी फितरत है।'
<

Indian Air Force wishes all a very Happy New Year 2020.

भारतीय वायु सेना की ओर से सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।#HappyNewYear2020#IndianAirForce#NewYearEve pic.twitter.com/QZ2b2sUyVZ

— Indian Air Force (@IAF_MCC) 31 December 2019 >
इस कविता में हर जन्म में भारतीय वायुसेना का जांबाज बनने की कामना की गई है और कहा गया है कि भारतीय वायुसेना का जवान आदि है, अंत नहीं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख