असदुद्दीन ओवैसी को भारतीय सेना का जवाब

बुधवार, 14 फ़रवरी 2018 (14:57 IST)
नई दिल्ली। सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अंबू ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को परोक्ष रूप से जवाब देते हुए कहा कि हम अपने शहीदों को धर्म से नहीं जोड़ते। 
 
दरअसल, ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर के सुंजवान में आतंकी हमले में बलिदान देने वाले सेना के पांच जवानों का उल्लेख करते हुए उन लोगों पर निशाना साधा था ज मुसलमानों की देशभक्ति पर सवाल खड़े करते हैं। हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ओवैसी ने कहा कि सुंजवान की घटना में पांच कश्मीरी मुसलमानों ने बलिदान दिया है, आप इस बारे में चर्चा क्यों नहीं कर रहे हैं?
 
ओवैसी के इसी बयान पर परोक्ष रूप से बात करते हुए अंबू ने कहा कि जो लोग सेना की कार्यशैली नहीं जानते वे इसी तरह की बयानबाजी करते हैं। अंबू ने आतंकवाद के लिए सोशल मीडिया को भी जिम्मेदार ठहराया। 
 
उन्होंने कहा कि हमें इस तरफ ध्यान देना होगा कि बड़े पैमाने पर युवा इसमें फंस रहे हैं। हालांकि अंबू ने कहा कि देश के खिलाफ जो भी हथियार उठाएगा वह आतंकवादी है और सेना ऐसी ताकतों से बखूबी निपटना जानती है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी