भारतीय नौसेना की 'परियोजना 75' के तहत फ्रांस के नौसेना समूह के सहयोग से मझगांव डॉक लिमिटेड (एमडीएल) द्वारा भारत में पहले ही 6 स्कॉर्पीन पनडुब्बियों का निर्माण किया जा चुका है। हथियार प्रणालियों और कलपुर्जों सहित संबंधित सहायक उपकरणों के साथ राफेल (एम) जेट की खरीद एक अंतरसरकारी समझौते पर आधारित होगी।(भाषा)