कूपवाड़ा में सेना के एक ओर जवान ने की खुदकुशी

गुरुवार, 8 मार्च 2018 (19:11 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती कूपवाड़ा जिले में गुरुवार को सेना के एक अन्य जवान ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बुधवार को भी सेना के एक जवान ने ऐसा ही कदम उठाया था।


आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सिपाही शंकर सिंह (31) कूपवाड़ा के वार्नाओ में तैनात था और उसने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह राजस्थान का रहने वाला था और 18 राष्ट्रीय रायफल्स में तैनात था।

उसके आत्महत्या करने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। इससे पहले बुधवार को भी कूपवाड़ा जिले में ही लांगाते सैन्य शिविर में एक अन्य जवान ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

घाटी में आतंकवाद विरोधी अभियानों में लगे सुरक्षाकर्मियों में आत्महत्या के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने जवानों के लिए योग और आर्ट ऑफ लिविंग जैसे कदम उठाए हैं। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी