भारतीय धुनें बनेंगी ‘बीटिंग रीट्रीट’ में आकर्षण का केंद्र

सोमवार, 29 जनवरी 2018 (09:26 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के विजय चौक पर कल आयोजित होने वाले ‘बीटिंग रीट्रीट’ समारोह में भारतीय धुनें आकर्षण का प्रमुख केंद्र होंगी। सशस्त्र बलों, केंद्रीय पुलिस एवं राज्य पुलिस के बैंडों की ओर से कुल 26 प्रस्तुति दी जाएगी।

‘बीटिंग रीट्रीट’ समारोह सेना की सदियों पुरानी परंपरा है, जब सैनिक युद्ध के बाद शाम में अपने शिविरों में लौटते थे। इस समारोह के साथ ही चार दिन तक चलने वाले गणतंत्र दिवस समारोहों का समापन होता है। भारतीय थलसेना, नौसेना, वायुसेना, राज्य पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के बैंडों की ओर से 26 प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इस मौके पर राष्ट्रपति एवं अन्य गणमान्य हस्तियां मौजूद रहेंगी।

रक्षा मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक भारतीय सैनिकों, हेराना हेरन, मुश्कोह वैली, तेजस, दि ग्रेट मार्शल, नमस्ते इंडिया सहित कई अन्य की ओर से 25 धुनें तैयार की गई हैं। एकमात्र पश्चिमी धुन ‘अबाइड विद मी’ होगी। ‘सारे जहां से अच्छा’ गीत के साथ समारोह का समापन होगा। बयान के मुताबिक, इस साल रेजिमेंटल केंद्रों एवं बटालियनों से 18 मिलिट्री बैंड, 15 पाइप और ड्रम बैंड इस समारोह में हिस्सा ले रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी