एयरलाइन ने एटीएफ की कीमतों में उछाल के बाद 6 अक्टूबर, 2023 से ईंधन शुल्क वसूलना शुरू किया था। दूरी के आधार पर ईंधन शुल्क की मात्रा 300 रुपए से लेकर 1,000 रुपए तक तय की गई थी। एटीएफ की कीमतों में हालिया कटौती के बाद चार जनवरी से विमान टिकट पर ईंधन शुल्क हटा दिया गया है।
यदि उड़ान की दूरी 500 किलोमीटर तक हो तो प्रत्येक यात्री से 300 रुपए का ईंधन शुल्क लिया जाता था और 501-1,000 किलोमीटर की दूरी के लिए यह राशि 400 रुपए थी। ईंधन शुल्क 1,001-1,500 किलोमीटर के लिए 550 रुपए, 1,501-2,500 किलोमीटर के लिए 650 रुपए और 2,501-3,500 किलोमीटर के लिए 800 रुपए था।
वहीं 3,501 किलोमीटर तथा उससे अधिक के लिए यह राशि 1,000 रुपए थी। ईंधन शुल्क हटने से इंडिगो की विमान टिकट की कुल कीमत कम से कम 300 रुपए से 1,000 रुपए तक कम हो जाएगी।