Indus treaty news in hindi : पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि को स्थगित करने के भारत के फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने धमकी दी कि अगर पानी रोका गया तो नदियों में खून बहेगा। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने पलटवार करते हुए कहा कि पहलगाम में आतंकी हमला था। पाकिस्तान को इसका खामियाजा भुगतना होगा।
क्या बोले बिलावल : बिलावल ने सिंध के सुक्कुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सिंधु हमारी है और हमारी ही रहेगी - या तो हमारा पानी इसमें बहेगा या उनका खून। सिंधु नदी प्रांत से होकर बहती है और सिंधु घाटी सभ्यता का शहर मोहनजोदड़ो इसके किनारों पर बसा था।
बिलावल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दावा किया है कि भारत हजारों साल पुरानी सभ्यता का उत्तराधिकारी है, लेकिन मोहनजोदड़ो सभ्यता लरकाना में है। हम इसके सच्चे संरक्षक हैं और हम इसकी रक्षा करेंगे।
पीपीपी नेता ने कहा कि मोदी सिंध और सिंधु के लोगों के बीच सदियों पुराने रिश्ते को नहीं तोड़ सकते। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने पाकिस्तान के पानी पर अपनी नजरें टिका रखी हैं और हालात की मांग है कि चारों प्रांतों को अपने पानी की रक्षा एवं सुरक्षा के लिए एकजुट होना होगा।
उन्होंने कहा कि न तो पाकिस्तान के लोग और न ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय मोदी की युद्धोत्तेजक या सिंधु नदी के पानी को पाकिस्तान से छीनने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त करेंगे।
बिलावल ने कहा कि हम दुनिया को संदेश देंगे कि सिंधु नदी पर लूट को स्वीकार नहीं किया जाएगा। पीपीपी अध्यक्ष ने अपने समर्थकों से आग्रह किया कि अपनी नदी को भारतीय आक्रमण से बचाने की खातिर दृढ़ संघर्ष के लिए तैयार रहें।
पाकिस्तान के सबसे युवा विदेश मंत्री रहे बिलावल ने कहा कि देश और उसके लोगों ने भारत में हाल में हुए आतंकी हमले की निंदा की, क्योंकि पाकिस्तान खुद भी आतंकवाद झेल रहा है।
क्या बोले हरदीप सिंह पुरी : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इसमें किसी को गलतफहमी नहीं होनी चाहिए। पाकिस्तान को इसका खामियाजा भुगतना होगा। अभी तो शुरुआत हुई है। बिलावल भुट्टो बेवकूफ हैं। पानी नहीं मिलेगा तो ऐसे ही चिल्लाता रहेगा।
#WATCH | Mohali | On #Pahalgamterrorattack, Union Minister Hardeep Singh Puri says, "The Pahalgam incident is unequivocally a cross-border terrorist attack unleashed by a neighbouring state and they are taking its responsibility... Unlike before, no business will continue. Like… pic.twitter.com/IP6eGPIGIW
गौरतलब है कि मंगलवार पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में 2 विदेशी पर्यटकों समेत 26 लोग मारे गए थे। मोदी सरकार ने हमले के बाद सख्त कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान पर कई प्रतिबंध लगाए थे।
edited by : Nrapendra Gupta