19 दिसंबर को जीसैट-7ए के प्रक्षेपण के लिए इसरो पूरी तरह तैयार

मंगलवार, 18 दिसंबर 2018 (00:01 IST)
बेंगलुरु। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सोमवार को कहा कि देश के 35वें संचार सेटेलाइट जीसैट-7ए को 19 दिसंबर को भूस्थैतिक उपग्रह प्रक्षेपण यान जीएसएलवी-एफ 11 के मार्फत प्रक्षेपित करने की तैयारी जोरशोर से चल रही है।


अंतरिक्ष एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसके द्वारा तैयार जीसैट-7ए भारतीय क्षेत्र में केयू बैंड में उपयोगकर्ताओं को संचार क्षमता प्रदान करेगा। उसने कहा कि श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से इस उपग्रह के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती मंगलवार से शुरु होगी।

इस मिशन की अवधि आठ साल होगी। इसरो बुधवार को श्रीहरिकोटा सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से जीएसएलवी एफ11 के मार्फत इस संचार उपग्रह को भेजने के लिए कमर कस चुका है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी