गीदड़ों ने धोखे से शेर को मारा है, गोगामेड़ी की पत्नी शीला की राजपूतों से गुहार

गुरुवार, 7 दिसंबर 2023 (14:15 IST)
Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (Rashtriya Rajput Karni Sena) के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi)  की हत्या के बाद फिलहाल धरना-प्रदर्शन रुक गया है, लेकिन इसके एक बार फिर शुरू होने की पूरी संभावना है। बुधवार को गोगामेड़ी की पत्नी ने मीडिया की मौजूदगी में प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए रुंधे गले से कहा कि कुछ गीदड़ों ने दगा करके एक शेर को मारा है। उन्होंने कहा कि जब हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता ‍तब तक आपको हटना नहीं है। 
 
सुखदेव की पत्नी शीला शेखावत गोगामेड़ी ने कहा कि मैंने हर गली में हर घर में सुखदेव को पाला है, मुझे उन सभी सुखदेव की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मेरी आप सभी लोगों से एक मांग है कि जब तक हत्यारों को गिरफ्तार करके हमारे सामने नहीं लाया जाता, तब तक आपको हटना नहीं है। आपको मेरा साथ देना पड़ेगा। इसी बीच, भीड़ से आवाज आई कि पूरा भारत आपके साथ है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने पहले सिक्योरिटी दी होती तो मुझे यह दिन देखना नहीं पड़ता। 
 
धरना-प्रदर्शन स्थगित : उन्होंने कहा कि सुखदेव सिंह ने भी लेटर पर आश्वासन नहीं लिया है। अपनी बहन के लिए आप लोगों को ताल ठोकनी है। आंदोलन चाहे तेज करना पड़े, लेकिन यहां से हिलना नहीं है। हालांकि 11 सूत्रीय मांगों पर सहमति बन चुकी है। अत: धरना प्रदर्शन को स्थगित करने की घोषणा की गई। यदि कार्रवाई नहीं होती है कि गोगामेड़ी के अंतिम संस्कार के बाद एक बार फिर धरना प्रदर्शन शुरू हो सकता है। सुखदेव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव गोगामेड़ी में किया जाएगा। 
 
भटिंडा जेल में रची गई थी साजिश : जानकारी के मुताबिक गोगामेड़ी की हत्या की साजिश भटिंडा जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के करीबी संपत नेहरा ने रची थी। पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को हत्या की साजिश का पता कई महीने पहले लग गया था। पंजाब पुलिस ने फरवरी माह में राजस्थान पुलिस को इस बारे में जानकारी भी दी थी। पंजाब पुलिस के स्पेशल डीजी ने इस संबंध में राजस्थान के डीजीपी को पत्र भी लिखा था। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी