गोलीबारी की घटना में घायल छात्र के इलाज का खर्च उठाएगा जामिया

शुक्रवार, 31 जनवरी 2020 (07:53 IST)
नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति नजमा अख्तर ने गुरुवार को कहा कि विश्वविद्यालय जामिया नगर में गुरुवार को गोलीबारी की घटना में जख्मी हुए छात्र शादाब फारुक के इलाज का खर्च उठाएगा।
 
अख्तर ने कहा कि जामिया मिलिया इस्लामिया घायल छात्र के इलाज का भुगतान करेगा और उसके लिए परीक्षा की तारीखों में बदलाव करेगा। उन्होंने कहा कि छात्रों ने स्थिति को समझदारी से संभाला, जवाबी कार्रवाई नहीं की।
ALSO READ: जामिया में फायरिंग पर भड़कीं प्रियंका, कहा- जब मंत्री और नेता उकसाएंगे तो सब मुमकिन
कुलपति ने कहा कि पुलिस देखती रही, व्यक्ति ने पिस्तौल लहराई और हमारे छात्र को गोली मार दी। उन्होंने कहा कि घटना ने पुलिस में हमारे यकीन को हिला दिया है। इस बीच हमले का विरोध करने के लिए सैकड़ों लोग गुरुवार रात को आईटीओ स्थित दिल्ली पुलिस के मुख्यालय के बाहर जमा हो गए।
 
प्रदर्शनकारियों में छात्र समूह भी शामिल थे जिन्होंने सीएए के खिलाफ नारेबाजी की। जामिया नगर में गुरुवार को उस समय तनाव उत्पन्न हो गया, जब भारी पुलिस बल की मौजूदगी में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे समूह पर एक व्यक्ति द्वारा पिस्तौल से गोली चलाए जाने से जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में जनसंचार का छात्र फारुक घायल हो गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी