जावेद अख्‍तर ने लाहौर में पाकिस्तानियों को लताड़ा, कहा- यहां खुलेआम घूम रहे हैं मुंबई हमले के आतंकी

मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023 (15:06 IST)
लाहौर। उर्दू शायर फैज अहमद फैज की याद में हो रहे एक कार्यक्रम में शामिल होने लाहौर पहुंचे गीतकार जावेद अख्तर ने पाकिस्तानियों को जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा कि मुंबई हमले के आतंकवादी यहां खुलेआम घूम रहे हैं। 
कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने उनसे सवाल किया कि आप कई बार पाकिस्तान आ चुके हैं। जब आप वापस जाएंगे तो क्या अपने लोगों से कहेंगे कि पाकिस्तानी अच्छे लोग हैं।

इस पर अख्तर ने कहा- हमें एक-दूसरे पर इल्जाम नहीं लगाना चाहिए। इससे कोई मसला हल नहीं होगा। हमने देखा है कि मुंबई पर हमला कैसे हुआ। वो आतंकवादी नॉर्वे या इजिप्ट से नहीं आए थे। वो आतंकवादी आपके देश में ही खुलेआम घूम रहे हैं। हिंदुस्तानियों ने इसके खिलाफ शिकायत की है। उन्हें इससे परेशानी है।
 
उन्होंने कहा- हमने तो नुसरत और मेहदी हसन के बड़े-बड़े फंक्शन किए. लेकिन आपके मुल्क में तो लता मंगेशकर का कोई फंक्शन नहीं हुआ।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी