इस बीच जद (यू) सूत्रों के अनुसार पार्टी मोदी मंत्रिमंडल में कम से कम 2 से 3 सदस्य चाहती थी, लेकिन भाजपा इसके लिए तैयार नहीं थी। गौरतलब है कि इस बार लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीट में से 17-17 पर जद (यू) और भाजपा तथा 6 सीट पर लोक जनशक्ति पाटी मिलकर लड़ी थी। इस चुनाव में भाजपा 17, जद (यू) 16 और लोजपा 6 सीट पर विजयी हुई थी।