प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल 8 नवम्बर को नोटबंदी की घोषणा की थी। तमिल साप्ताहिक आनंद विकतन के एक स्तंभ, ‘एन्नुल मय्यम कोंडा पुयल’ (मेरे अंदर का तूफान) में अभिनेता ने लिखा है कि यदि प्रधानमंत्री बगैर हठ किये गलती स्वीकार कर लेते हैं, तो मेरा एक और सलाम उनका इंतजार कर रहा है।
हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह किस पहलू पर चाहते हैं कि मोदी गलती स्वीकार करें - नोटबंदी का फैसला या इसे लागू किए जाने के तरीके पर। हासन ने कहा कि गलती को सुधारना... और उसे स्वीकार करना महान नेताओं की विशेषता है। महात्मा गांधी यह करने में सक्षम थे। यह आज भी संभव है, हमें इंतजार करना चाहिए और देखना चाहिए। अभिनेता ने कहा कि कोई गलती करने पर माफी मांगने में वह कभी नहीं हिचकिचाएं हैं।
मोदी के नोटबंदी की घोषणा करने के बाद हासन ने कहा था कि मैंने ट्वीटर पर अपना विचार जाहिर कर कहा है कि इसकी पार्टी लाइन से ऊपर उठ कर सराहना करनी चाहिए। अभिनेता ने कहा कि नोटबंदी का समर्थन करने को लेकर उन्होंने अपने कई मित्रों से सख्त आलोचना का सामना किया, जिनमें कई लोगों के पास अर्थव्यवस्था की अच्छी जानकारी थी। हासन ने अब तक केंद्र सरकार या भाजपा को खुलकर निशाना नहीं बनाया था। (भाषा)