कानपुर रेल हादसा : दो हिस्सों में बंटी ट्रेन, रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नम्बर

शनिवार, 20 अप्रैल 2019 (10:13 IST)
कानपुर। उत्तर प्रदेश में दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर कानपुर के रूमा क्षेत्र में बेपटरी हुई पूर्वा एक्सप्रेस के यात्रियों के परिजनों की सहायता के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं। हादसे की वजह से पूर्वा एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई थी। 
 
उत्तर मध्य रेलवे के जन सम्पर्क अधिकारी सुनील कुमार गुप्त ने बताया कि कानपुर सेक्सन में रूमा स्टेशन से पूर्वा एक्सप्रेस (12303) के देर रात 12.50 बजे पास होने के बाद एडवांस स्टार्टर सिग्नल के पास गाड़ी के दो एसएलआर समेत 12 डिब्बे बेपटरी हो गए।
 
उन्होंने बताया कि गाड़ी के बेपटरी होने के कारण कम से कम 14 यात्री घायल हुए हैं जिनमें प्राथमिक उपचार के बाद 11 यात्रियों को कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन लाया गया जबकि तीन को कानुपर के हैलट अस्पताल भेजा गया। बेपटरी कोच के यात्रियों को चार बसों में कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन लाया गया। सभी यात्रियों को स्पेशल गाड़ी से 05.45 बजे नई दिल्ली भेजा गया। गाडियों को पुन: परिचालन के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है।
 
गुप्त ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त पूर्वा एक्सप्रेस के यात्रियों के परिजनों को जानकारी के लिए इलाहाबाद, कानपुरर, टूंडला, इटावा, अलीगढ़ और मिर्जापुर रेलवे स्टेशनों पर किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल करने के लिए नम्बर जारी किये है।

प्रभावित यात्रियों के परिजन इलाहाबाद में 0532-1072,कानपुर 0512-1072, 0512-2323015, 2323016 और 2323018 , टूंड़ला में 0561-2220337 और 2220338 इटावा में 0568-8266382, 0568-8266383 अलीगढ़ में 0571-2403458 और मिर्जापुर में 0544-2220095 में संपर्क कर सकते हैं। (वार्ता) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी