चेन्नई। रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई जांच के घेरे में आए कार्ति चिदंबरम लंदन से गुरुवार को यहां लौट आए। हवाई अड्डे के सूत्रों ने कहा कि कार्ति सुबह करीब 4 बजे ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट से पहुंचे। वे 18 मई को लंदन रवाना हुए थे। कार्ति के पिता ने इस यात्रा को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम बताया।
सीबीआई ने आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी, गैरकानूनी ढंग से लाभ लेने, सरकारी सेवकों को प्रभावित करने और आपराधिक कदाचार के आरोपों पर कार्ति और मुखर्जी दंपति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।