मुंबई। सोनी टीवी चैनल के बेहद लोकप्रिय कार्यक्रम 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) के सीजन-11 के 17वें एपिसोड में रायबरेली (उ.प्र) के 19 वर्षीय ट्रेनी पायलट हिमांशु धूरिया एंकर अमिताभ बच्चन द्वारा 1 करोड़ के लिए पूछे गए 15वें सवाल का सही उत्तर नहीं मालूम होने की वजह से 'क्विट' कर गए। इस तरह वे 50 लाख रुपए की धनराशि के साथ अपने घर लौटे।
1 करोड़ रुपए का सही उत्तर पता था : अमिताभ बच्चन ने जब हिमांशु के सामने 15वां सवाल रखा तो इसका सही उत्तर उन्हें नहीं मालूम था। सवाल था- 'किनके द्वारा किए गए अनेक उपनिषदों के फारसी अनुवाद के संकलन को 'सिर्र ए अकबर नाम से जाना जाता है? ऑप्शन में थे अबुल फजल, शाह वलीउल्लाह दहलवी, दारा शिकोह, अहमद-अल-सरहिंदी। प्रश्न का सही जवाब था दारा शिकोह।
हिमांशु 50 लाख रुपए जीत चुके थे और यहीं पर उन्होंने मुकाबले से क्विट कर लिया यानी मुकाबला यहीं पर छोड़ दिया। हालांकि अमिताभ ने पूछा कि क्विट करने के पहले हम यह जरूर जानना चाहेंगे कि यदि आप इनमें से कोई एक उत्तर चुनते तो किसे चुनते? हिमांशु ने कहा कि मैं दारा शिकोह को चुनता। वैसे वे सही सोच रहे थे क्योंकि यदि वो ये उत्तर देते तो अपने खाते में 1 करोड़ रुपए डिजिटली ट्रांसफर करवा लेते लेकिन उनके खाते में 50 लाख रुपए ही अमिताभ बच्चन ने ट्रांसफर किए।
सनद रहे कि इस सीजन में कौन बनेगा करोड़पति (Kaun banega crorepati) को अभी तक कोई भी करोड़पति नहीं मिला है। इससे पूर्व 27 अगस्त 2019 को चरणा गुप्ता 15वें सवाल तक पहुंची थी लेकिन सही जवाब नहीं देने पर उन्होंने क्विट कर दिया था और वे हॉट सीट से 50 लाख रुपए लेकर घर गई थीं।
अतिमाभ बच्चन की रात बैचेनी में कटी : KBC को प्रस्तुत करने वाले बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को शो की शुरुआत करते हुए कहा कि हिमांशु 50 लाख रुपए जीत चुका था और मुझे 15वां सवाल 1 करोड़ के लिए पूछना था। हमारी रात तो बैचेनी में कटी, इनका पता नहीं क्या हुआ होगा...
केबीसी के शुरू होने के वक्त केवल 3 दिन का था हिमांशु : मंगलवार को 19 साल के हिमांशु ने केबीसी की हॉट सीट से भले ही 50 लाख रुपए जीते हों लेकिन ये भी सच है कि 3 जुलाई 2000 में जब 'कौन बनेगा करोड़पति' की शुरुआत हुई थी, तब हिमांशु की उम्र केवल 3 दिन की थी।
केबीसी के 11वें सीजन में यह बना रिकॉर्ड : अमिताभ बच्चन ने बताया कि हिमांशु करोड़पति जूनियर सीजन के अलावा इतनी धनराशि जीतने वाले पहले युवा हैं। इस सीजन में हिमांशु द्वारा पहले ही सवाल पर 'लाइफ लाइन' का उपयोग करने का एक रिकॉर्ड बन गया है
हिमांशु धूरिया केबीसी के फास्टेस्ट फिंगर टेस्ट में केवल 2 सेकंड में सबसे तेज जवाब देकर हॉट सीट तक पहुंचे थे और 50 लाख जीतने पर ही संतुष्ट नजर आए। उच्च मध्यम वर्ग के हिमांशु उत्तर प्रदेश में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान से अपना कोर्स कर रहे हैं। उनके पिता भारतीय सेना में हैं।