गृह राज्य मंत्री रिजीजू ने ट्वीट किया, 'विराट और अनुष्का को प्रचार चाहिए? बल्कि वे तो निजता चाहते होंगे। हमारा व्यवहार हमारी मानसिकता दिखाता है। नागरिक भावना सामाजिक नैतिकता है और नैतिक व्यवहार संपन्नता या शिक्षा से नहीं आते। भारत को स्वच्छ रखें।'
17 सेकंड की दूसरी क्लिप, जिसे अनुष्का के पति और क्रिकेटर विराट कोहली ने रिकॉर्ड किया है, में अभिनेत्री को सड़कों पर गंदगी फैला रहे एक लंबी कार में बैठे शख्स को डांटते देखा जा रहा है। बहरहाल, इस वीडियो में गंदगी फैला रहे शख्स का चेहरा नहीं दिखाया गया है।
कोहली की ओर से ट्विटर पर साझा किए गए वीडियो में अनुष्का को यह कहते सुना जा रहा है, 'आप सड़क पर कचरा क्यों डाल रहे हो, आप सड़कों पर इस तरह प्लास्टिक नहीं फेंक सकते।'
अरहान ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर कहा कि अपनी लापरवाही पर वह माफी मांगते हैं, लेकिन अनुष्का को बोलते वक्त थोड़ा लिहाज रखना चाहिए था। उन्होंने कहा कि कचरा गलती से उनकी लग्जरी कार से बाहर निकल गया। (भाषा)