मध्यप्रदेश समेत देश के 22 राज्यों में शुक्रवार से 10 दिवसीय किसान आंदोलन शुरू हो रहा है। इस दौरान दूध, सब्जी आदि सामग्री गांव से बाहर नहीं आएगी। किसानों की इस हड़ताल को लेकर आम आदमी में दहशत का माहौल है। लोग ने गुरुवार को भी सब्जी की जमकर खरीदारी की।
गांव से बेचेंगे सामान : राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने ग्वालियर में कहा कि 1 से 10 जून तक मप्र समेत देश के 22 राज्यों में किसान आंदोलन होगा। इस दौरान गांवों से शहर में फल, सब्जी, दूध नहीं आने देंगे। शहरवासियों के लिए हम गांवों में ही दुकानें, स्टॉल लगाकर फल, सब्जी व दूध बेचेंगे।
आंदोलन शांतिपूर्ण : किसानों का दावा है कि आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण है। इस दौरान दूध, फल, अनाज और सब्जियां गांव से बाहर नहीं आएगी। किसानों को गिरफ्तार किया गया तो जेल भरो आंदोलन छेड़ा जाएगा।