भारी बारिश के कारण कोणार्क के सूर्य मंदिर परिसर में जलजमाव

Webdunia
बुधवार, 27 जून 2018 (23:05 IST)
भुवनेश्वर। ओड़िशा के पुरी जिले में हुई भारी बारिश के कारण कोणार्क स्थित विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर के परिसर में जलजमाव हो गया। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि पुरी जिले में आज 127 मिमी बारिश हुई। एएसआई की भुवनेश्वर इकाई के अधीक्षक पुरातत्वविद हेमसागर अभय नाईक ने कहा, ‘हम सूर्य मंदिर परिसर से पानी निकालने के लिए सारे कदम उठा रहे हैं। परिसर से पानी निकालने के लिए मोटर पंप लगाए गए हैं।’

नाईक ने कहा कि 13 वीं सदी में बने सूर्य मंदिर के परिसर में जलजमाव एक नियमित समस्या है। सूर्य मंदिर को यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल कर रखा है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख