जाधव की मां, पत्नी को वीजा प्रदान करेगा पाकिस्तान : सुषमा स्वराज

Webdunia
शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017 (16:58 IST)
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान ने भारत को यह बताया है कि वह पाक सैन्य अदालत द्वारा मौत की सजा प्राप्त कुलभूषण जाधव की मां और उनकी पत्नी को वीजा प्रदान करेगा।
 
इससे पहले इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि जाधव को 25 दिसंबर को अपनी पत्नी एवं मां से मिलने की अनुमति दे दी गई है। पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जाधव (47) को मृत्युदंड की सजा सुनाई थी। भारत की अपील पर मई में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने जाधव की सजा पर रोक लगा दी थी।
 
बहरहाल, सुषमा स्वराज ने कहा कि पाकिस्तान पहले सिर्फ जाधव की पत्नी को वीजा प्रदान करने पर सहमत हुआ था, लेकिन भारत ने कहा था कि जाधव की मां को भी वीजा दिया जाना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया कि हमने पाकिस्तान में उनकी सुरक्षा संबंधी चिंताओं के विषय को भी उठाया था।
 
 
पाकिस्तान सरकार ने सूचित किया है कि वह जाधव की मां और पत्नी को वीजा प्रदान करेगा। विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने जाधव की मां अवंतिका जाधव से बात की है और इस बारे में सूचित किया है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख