केजरीवाल सरकार गिराना चाहते थे कुमार विश्‍वास...

शुक्रवार, 5 जनवरी 2018 (10:11 IST)
नई दिल्ली। राज्य सभा चुनाव के टिकट बंटवारे पर मचे हंगामे के बीच आम आदमी पार्टी ने पहली बार अपने ही नेता कुमार विश्वास पर हमला बोलते उन्हें टिकट न दिए जाने के कारणों का खुलासा किया है। वरिष्ठ आप नेता और केजरीवाल सरकार में मंत्री गोपाल राय ने दावा किया कि कुमार विश्वास ने केजरीवाल सरकार गिराने की कोशिश की थी इसलिए उन्हें राज्यसभा नहीं भेजा गए। 
 
गोपाल राय ने कहा कि जो आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए विधायकों को तोड़ने के षड्यंत्र में शामिल हो, जो सार्वजनिक तौर पर हर मंच का उपयोग पार्टी के खिलाफ बोलने में करता हो, उसे राज्यसभा में भेजा जा सकता है? वो पार्टी की आवाज़ बनेगा या पार्टी को खत्म करने के लिए काम करेगा? क्या ऐसे व्यक्ति को राज्यसभा भेजा जाना चहिए? मुझे लगता है कि बिल्कुल नहीं भेजा जाना चाहिए। इसलिए पार्टी ने ये निर्णय लिया।
 
गोपाल राय का आरोप है कि जिस तरह से दिल्ली की सरकार गिराने का पूरा षड्यंत्र किया गया, उसके केंद्र में कुमार विश्वास जी थे। इस षड्यंत्र की अधिकतर मीटिंग कुमार विश्वास के घर पर होती थी, कपिल मिश्रा उसके नायक थे और जब बात पता चली तो कपिल मिश्रा को बर्खास्त किया गया।
 
उन्होंने कहा कि एमसीडी चुनाव के बाद से विश्वास ने हर फोरम पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व आप को बदनाम किया है। ऐसे में वह राज्यसभा जाकर भी पार्टी का खत्म करने का मंच बनाते। उन्होंने कहा कि सब कुछ बर्दाश्त है लेकिन इस आंदोलन को खत्म करने की साजिश बर्दाश्त नही करेंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी