शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने भी अपने चचेरे भाई अजित पवार पर पलटवार करते हुए कहा कि वे अपने पिता के खिलाफ एक भी शब्द बर्दाश्त नहीं करेंगी। वह पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए पिता से भी बढ़कर हैं। उन्होंने कहा कि हम बेटियां उन बेटों से कहीं बेहतर हैं जो अपने पिता को घर बैठने के लिए कहते हैं।