kedarnath landslide : उत्तराखंड के केदारनाथ पैदल मार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया। रास्ते में पहाड़ से पत्थर गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 8 लोग घायल हुए हैं, इनमें से 3 यात्री गंभीर है। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार के अनुसार, आपदा कंट्रोल रूम को रविवार सुबह 7.30 बजे के करीब सूचना प्राप्त हुई कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चीरबासा के पास पहाड़ी से मलबा व भारी पत्थर आने से कई यात्री दब गए।
हादसे की सूचना मिलते ही यात्रा मार्ग में तैनात सुरक्षा कर्मी (एनडीआरएफ, डीडीआर, वाईएमएफ प्रशासन) मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में लग गई।
राहत दल ने मौके से यात्रियों को रेसक्यू करते हुए अस्पताल पहुंचाया, जहां 3 लोग मृत घोषित कर दिए गए, जबकि 8 तीर्थ यात्रियों को गौरीकुंड के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है, 3 की हालत नाजुक बनी हुई है। मलबे और पत्थरों में अन्य लोगों के दबे होने की संभावना के चलते पुलिस का सर्च जारी है।