- पुलवामा हमले पर भारत को बड़ी सफलता, मिला 48 देशों का साथ।
- सुरक्षाबलों ने 12 संदिग्धों को किया गिरफ्तार।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के यवतमाल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं जानता हूं कि हम सभी किस गहरी वेदना से गुजर रहे हैं। पुलवामा में जो हुआ, उसको लेकर आपके आक्रोश को मैं समझ रहा हूं। जिन परिवारों ने अपने लाल को खोया है, उनकी पीड़ा मैं अनुभव कर सकता हूं। शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। आतंकी संगठनों ने, आतंक के सरपरस्तों ने जो गुनाह किया है, वो चाहे जितना छिपने की कोशिश करें, उन्हें सज़ा जरूर दी जाएगी।'