Petrol and Diesel Price : सरकारी तेल कंपनियों ने आज बुधवार, 14 अगस्त के लिए पेट्रोल-डीजल (Petrol and Diesel) की नई कीमतें जारी कर दी हैं। देशभर में हर सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के भाव अपडेट होते हैं। इसी के मुताबिक आज देश के प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जानें कि आपके शहर में क्या हैं ईंधन के ताजा भाव।
देश के प्रमुख 4 शहरों में पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव : दिल्ली में पेट्रोल 94.72 और डीजल 87.62, मुंबई में पेट्रोल 103.44 और डीजल 89.97, कोलकाता में पेट्रोल 104.95 और डीजल 91.76 और चेन्नई में पेट्रोल 100.75 और डीजल की कीमत 92.34 रुपए प्रति लीटर है।
बिहार व इन राज्यों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल : आज बिहार में पेट्रोल 5 पैसे बढ़कर 107.17 रुपए प्रति लीटर और डीजल 5 पैसे बढ़कर 93.89 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। इसके अलावा यूपी में पेट्रोल 15 पैसे बढ़कर 94.52 रुपए प्रति लीटर और डीजल 18 पैसे बढ़कर 87.59 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है, वहीं महाराष्ट्र में पेट्रोल के दाम 15 पैसे बढ़कर 104.02 रुपए प्रति लीटर और डीजल 14 पैसे बढ़कर 90.56 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
प्रतिदिन सुबह 6 बजे होता है कीमतों में बदलाव : हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए भाव लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।