Petrol Diesel Prices: हरियाणा में हुआ पेट्रोल 25 पैसे सस्‍ता, जानें अन्य राज्यों के ताजा दाम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024 (10:23 IST)
Petrol Diesel Prices: वैश्विक तेल बाजार (global oil marke) में भले ही कच्‍चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट दिख रही है, लेकिन शुक्रवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल (petrol and diesel) की कीमतों में अलग ही बदलाव देखा जा रहा है। आज चुनावी राज्‍य हरियाणा में तेल के दाम जहां नीचे आए, वहीं ज्‍यादातर राज्‍यों में इसकी कीमतों में उछाल ही दिख रहा है।

ALSO READ: Petrol Diesel Prices: ब्याज दरों में बड़ी कटौती से गिरा क्रूड ऑइल, जानें पेट्रोल डीजल के ताजा दाम
 
गुरुग्राम में पेट्रोल 25 पैसे सस्‍ता : तेल कंपनियों की ओर से जारी भाव के अनुसार चुनावी राज्‍य हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल 25 पैसे सस्‍ता होकर 94.25 रुपए लीटर बिक रहा है। डीजल भी 25 पैसे गिरा और 87.80 रुपए लीटर पहुंच गया है। हालांकि बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 88 पैसे महंगा होकर 106.06 रुपए लीटर हो गया तो डीजल 83 पैसे चढ़कर 92.87 रुपए लीटर बिक रहा है।

ALSO READ: Petrol-Diesel Prices: क्रूड ऑइल में बड़ी गिरावट के बावजूद भावों में हल्की तेजी, जानें पेट्रोल डीजल के ताजा दाम
 
राजस्‍थान के प्रमुख शहर जोधपुर में आज पेट्रोल 15 पैसे महंगा हुआ और 105.13 रुपए लीटर बिक रहा जबकि डीजल 13 पैसे चढ़कर 90.59 रुपए लीटर है। कच्‍चे तेल में बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में भी उछाल दिख रहा है। ब्रेंट क्रूड का भाव चढ़कर 74.64 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। डब्‍ल्‍यूटीआई का भाव भी बढ़त के साथ 72.01 डॉलर प्रति बैरल हो गया है।
 
देश के प्रमुख 4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम : दिल्ली में पेट्रोल 96.65 और डीजल 89.82, मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 और डीजल 94.24 और कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर के भाव चल रहा है।
 
इन शहरों में हुआ भावों में बदलाव : गुरुग्राम में पेट्रोल 94.94 और डीजल 87.80, पटना में पेट्रोल 106.06 और डीजल 92.87 और जोधपुर में पेट्रोल 105.13 और डीजल 90.59 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
 
हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए भाव : हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए भाव लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख