Weather Update: दिल्ली एनसीआर में अप्रत्याशित गर्मी, अरुणाचल में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना, IMD का ताजा अपडेट
उत्तर भारत में तापमान बढ़ा : उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश और राजस्थान के तापमान में 2 से 3 डिग्री का इजाफा देखा जा रहा है। सुबह के वक्त हल्की ठंड देखने को मिल रही है, लेकिन दिन के वक्त तेज धूप लोगों को परेशान करने लगी है। आने वाले 2-4 दिनों में गर्मी और बढ़ने की संभावना है।
राजस्थान में 2 से 3 डिग्री बढ़ा तापमान : राजस्थान के अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की गई। मौसम विभाग ने राज्य में आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने और तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान आसमान साफ रहा और सभी शहरों में तेज धूप निकली।
यहां बारिश होने की संभावना : मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की फुल्की बारिश हुई है, लेकिन आने वाले दिनों में झमाझम बारिश की संभावना जताई जा रही है। अरुणाचल प्रदेश में 10 से 13 फरवरी को अधिकांश स्थानों पर बर्फबारी जबकि 11 और 12 फरवरी को दौरान भारी वर्षा की संभावना है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 9-11 फरवरी के दौरान अलग-अलग स्थानों में बिखरी हुई हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।