बारिश का कहर: उत्तर भारत में 32 मौतें, जयपुर में रेड अलर्ट के बाद स्कूलों की छुट्टी, 18 राज्यों में अलर्ट जारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 12 अगस्त 2024 (08:37 IST)
Weather Updates: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज सोमवार, 12 अगस्त के मौसम की जानकारी जारी की है। इसके अनुसार बारिश के कहर से उत्तर भारत में 32 मौतें हुई हैं। राजस्थान में भारी वर्षा के बाद जयपुर में रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया गया और और स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। IMD ने 18 राज्यों में अलर्ट जारी किया है।
 
उत्तराखंड (Uttarakhand) और हिमाचल (Himachal) प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में मूसलधार बारिश से हालात खराब हो रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में रविवार सुबह से ही बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। देर रात तक दिल्ली में बारिश देखने को मिल सकती है।

ALSO READ: कश्मीर में 43 फीसदी कम बारिश के बीच अभी भी चल रही हीट वेव
 
आज सोमवार को दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 13 अगस्त को बारिश हल्की रहेगी। इस दौरान बादल छाए रह सकते हैं। उधर राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी मानसून मेहरबान है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में मूसलधार बारिश हो रही है। जिससे लैंड स्लाइड की घटनाएं बढ़ गई हैं।
 
उत्तर भारत में मानसून फिर सक्रिय : यूपी में मानसून एक बार फिर सक्रिय हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है। लगातार हुई बारिश के कारण लोगों को उमस से राहत मिली है। आईएमडी के अनुसार आज यूपी के 30 से अधिक जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं आने वाले 2-3 दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

ALSO READ: Weather Updates: यूपी और बिहार में भी बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर बाढ़ का खतरा

राजस्थान में भारी बारिश से हालात बिगड़े, 20 की मौत : राजस्थान में मानसून पूरी तरह से एक्टिव है, लेकिन राजस्थान में मानसून के बादल मौत बनकर बरस रहे हैं। बीते 48 घंटे से राज्य में भारी बारिश हो रही है जिसके चलते 2 दिन में 20 लोगों की मौत हो चुकी है। हालात ऐसे हैं कि स्कूल बंद करने पड़ गए।
 
भारी बारिश से सड़कें बारिश के पानी में डूबी हैं। नदियां उफान पर बह रही हैं। राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों से अलर्ट रहने की अपील की है। बच्चों और बुजुर्गों को घरों में रखने को कहा है। मौसम विभाग ने आज सोमवार को भी भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। ताजा अपडेट के अनुसार अगले 24 घंटों में राजस्थान में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं।
 
सीएम भजन लाल ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग : भारी बारिश के कारण प्रदेशभर में हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बीती शाम आपदा प्रबंधन समिति की मीटिंग बुलाई। उन्होंने अधिकारियों से मौसम का जायजा लिया। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से अनुरोध किया है कि वे जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें। बिजली के खंभों एवं तारों से दूरी बनाए रखें। बारिश के दौरान भवनों में बने बेसमेंट का उपयोग करने से बचें।
 
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर और पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर बादल गरजने के साथ बारिश हुई। दौसा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा और बारां जिले में भारी बारिश, टोंक जिले में भारी से अति भारी बारिश और करौली जिले में भारी से अत्यंत भारी बारिश दर्ज की गई।
 
पंजाब, हरियाणा में रविवार को हुई बारिश : पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में रविवार को बारिश हुई जिससे लोगों को उमस से राहत मिली। मोहाली, लुधियाना, अमृतसर, रूपनगर और अंबाला समेत कई स्थानों पर बारिश हुई।
 
मौसम विज्ञान विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान पठानकोट में 82 मिलीमीटर, गुरदासपुर में 68.8 मिमी और अमृतसर में 57.6 मिमी बारिश हुई। हरियाणा के अंबाला में इस अवधि के दौरान 83.8 मिमी, करनाल में 36.8 मिमी, सिरसा में 20 मिमी और हिसार में 6 मिमी बारिश हुई। दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में 28.8 मिमी. बारिश हुई।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख