Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर को मिलेगी उमसभरी गर्मी से राहत, जानें अन्य राज्यों का मौसम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 22 जुलाई 2024 (08:42 IST)
Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आज सोमवार को उमसभरी गर्मी से राहत मिल सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज दिल्ली में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जाहिर की है। दिल्ली में कुछ दिनों से लोग चिपचिपी गर्मी से परेशान हैं। आईएमडी के अनुसार उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत देश के दूसरे पहाड़ी इलाकों में आज भारी बारिश की संभावना है।

ALSO READ: मध्यप्रदेश में बारिश के बीच बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत
 
दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर लोगों के मन में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। लोग मौसम विभाग का अलर्ट पढ़कर रोज बारिश की उम्मीद लगाते हैं, लेकिन बारिश नहीं होती। हालांकि मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन फिलहाल यहां तेज धूप देखने को मिल रही है। दिन में कभी-कभी घने बादले छाते हैं, बारिश के आसार बनते हैं, लेकिन अचानक तेज धूप खिल जाती है। धूप और बादलों के बीच आंखमिचौली के चलते लोग उमसभरी गर्मी से परेशान है।

ALSO READ: 24 घंटे में गिरा 18 इंच बारिश, पानी में डूबी द्वारिका, घरों में घुसा पानी
 
मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की संभावना है। वहीं, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत देश के दूसरे पहाड़ी इलाकों में आज भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना समेत देश के कई हिस्सों में बारिश होने की आशंका है।
 
दिल्ली में आज का मौसम : मौसम विभाग ने दिल्ली में 22 से 24 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री और न्यूनतम 26 से 28 डिग्री रह सकता है। इसके बाद बरिश एक बार फिर हल्की हो जाएगी। 25 व 26 जुलाई को हल्की बारिश रहेगी। अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 26 से 27 डिग्री तक रह सकता है।

ALSO READ: weather update : तेज बारिश में बही मोटर ट्रॉली, नागपुर के कॉलेज में फंसे 50 छात्रों का रेस्क्यू
 
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट : उत्तराखंड में मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के कुमाऊं में ऑरेंज अलर्ट और गढ़वाल में येलो अलर्ट जारी किया गया है। गढ़वाल के अधिकांश जिलों और राजधानी देहरादून में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बारिश को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख