Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में आज 7 मई को हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है। उत्तरप्रदेश में भी अगले कुछ दिनों तक मौसम में बदलाव जारी रहेगा और कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। दूसरी ओर उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
आईएमडी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों में चलीं तेज हवाओं और बारिश के कारण गर्मी से कुछ हद तक राहत है। मौसम विभाग के मुताबिक 7 मई को मौसम इसी तरह का रहेगा। इस बीच बहुत हल्की से लेकर हल्की बारिश हो सकती है, बादल भी गरजेंगे और बिजली भी कड़केगी। 9 और 10 मई को हल्के बादल छाए रहने की उम्मीद है।ALSO READ: Indore Weather News: इंदौर में आंधी के साथ तेज बारिश, पेड़ धराशाई, सड़कें बनीं तालाब, कई जगह ओले भी गिरे
राजस्थान और गुजरात में 7 मई को तेज बारिश के साथ-साथ ओले गिरने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में मेघ गर्जन के साथ हल्की और मध्यम बारिश एवं आंधी का दौर अगले 4-5 दिन जारी रहने की संभावना है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में सप्ताह के अंत तक बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कोंकण क्षेत्र के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है, वहीं मुंबई में आर्द्रता का स्तर बढ़ गया है
उत्तराखंड में आईएमडी का 8 मई तक बारिश-बर्फबारी का अलर्ट : राज्य के उत्तरकाशी में 7 और 8 मई को भारी से बहुत भारी बारिश, बर्फबारी, बिजली चमकने और ओलावृष्टि का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अन्य जिलों में 6, 7 और 8 मई को ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। राजस्थान के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से आंधी व बारिश की गतिविधियां इस सप्ताह जारी रहने का अनुमान है। आंध्रप्रदेश के कुछ हिस्सों में 8 मई तक भारी बारिश और 9 मई को गरजचमक के साथ बौछार पड़ने की आशंका है।
चक्रवाती परिसंचरण : पश्चिमी विक्षोभ, मध्य पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में अब औसत समुद्र तल से 5.8 और 9.4 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।
उत्तर-पूर्व राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती परिसंचरण है। एक और चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर है और औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।
पूर्व-पश्चिम ट्रफ अब पूर्वी राजस्थान से उत्तरी मध्यप्रदेश, दक्षिण-पूर्व उत्तरप्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश होते हुए मेघालय तक जाती है। उत्तर-दक्षिण ट्रफ पूर्वी विदर्भ से तेलंगाना और रायलसीमा होते हुए दक्षिण तमिलनाडु तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर तक फैली हुई है। दक्षिण तमिलनाडु पर एक चक्रवाती परिसंचरण है और दूसरा चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पूर्व असम पर है।
पिछले 24 घंटों में मौसम की गतिविधि : बिहार, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हुई। सिक्किम, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नगालैंड, बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, आंतरिक तमिलनाडु और लक्षद्वीप में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हुई। दिल्ली और एनसीआर, पश्चिमी उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ 1 या 2 बार मध्यम बारिश हुई।
तटीय आंध्रप्रदेश में हल्की बारिश हुई।
आज बुधवार के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymetweather) के अनुसार आज बुधवार, 7 मई को गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने, तेज हवाएं और ओलावृष्टि की गतिविधियां संभव हैं। केरल, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 1 या 2 बार भारी बारिश हो सकती है।
सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, तटीय आंध्रप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ, कोंकण और गोवा, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।(Photo courtesy: IMD)