उमेश पाल अपहरण मामले में प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने पूर्व सांसद और माफिया डॉन अतीक अहम को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इससे पहले मंगलवार को ही कोर्ट ने उसे दोषी ठहराया था। कोर्ट ने दिनेश पासी और हनीफ को भी आजीवन कारावास की सजा दी है। साथ ही तीनों पर 1-1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है।आइए जानते हैं इस मामले से जुड़ी पल पल की जानकारी...
-अतीक अहमद के वकील ने कहा, दोषी हुए तो हाईकोर्ट जाएंगे
-प्रयागराज की MP-MLA स्पेशल कोर्ट 16 साल पुराने उमेश पाल अपहरण केस में आज सुबह 12:30 बजे फैसला सुनाएगी। इसी मुकदमे की पैरवी से लौटते समय 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। इस हमले में 2 सरकारी गनर राघवेंद्र सिंह और संदीप निषाद भी मारे गए थे।
-अदालत ने 11 मार्च को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट के फैसले से पहले बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद को साबरमती जेल और उसके भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज लाया गया है।
-भारत में एक दिन में लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 1,500 से ज्यादा नए मामले आए जबकि 4 लोगों की मौत हो गई। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 10,981 पर पहुंच गई। महामारी से अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 841 लोग मारे जा चुके हैं।