CM Mamta Banerjee took out a protest rally: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे पता है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जाकर CPM और भाजपा ने तोड़फोड़ की। उन्होंने कहा कि वीडियो में दिख रहा है कि सीपीएम ने DYFI का झंडा लिया हुआ और भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय झंडा लिया हुआ था। दूसरी ओर, ममता ने तृणमूल कार्यकर्ताओं के साथ महिला सड़क पर उतरकर डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए रैली निकाली।
वामपंथी-भाजपा गठजोड़ : ममता ने कहा कि सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें प्रसारित कर सच्चाई छिपाने की कोशिश की जा रही है। बंगाल में वामपंथियों और भाजपा के गठजोड़ का पर्दाफाश होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सच सामने आए, लेकिन लोगों को गुमराह करने के लिए झूठ फैलाया जा रहा है।
विरोध रैली का किया नेतृत्व : बनर्जी ने कोलकाता में मौलाली से डोरीना चौराहे तक एक विरोध रैली का नेतृत्व किया, जिसमें उस महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग की गई जिसकी पिछले सप्ताह एक सरकारी अस्पताल में कथित तौर पर बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। बनर्जी के साथ आए तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को मृत्युदंड देने की मांग करते हुए नारे लगाए।