मनीष सिसोदिया ने जेल से लिखी चिट्ठी, समर्थकों से कहा- जल्द बाहर मिलेंगे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024 (09:04 IST)
Manish sisodiya news in hindi : दिल्ली आबकारी मामले में संजय सिंह की जेल से रिहाई के बाद वरिष्‍ठ आप नेता मनीष सिसोदिया की भी जेल से बाहर आने की उम्मीद बढ़ गई है। उन्होंने जेल से पत्र लिखकर अपने समर्थकों से कहा कि जल्द ही बाहर मिलेंगे।

ALSO READ: देश में तानाशाही की हुई शुरुआत, संविधान के लिए बहुत खतरनाक : संजय सिंह
उन्होंने चिट्ठी में लिखा कि पिछले एक साल में मुझे सबकी याद आई। हम सबने बहुत ईमानदारी से मिलकर काम किया। जैसे आजादी के समय सबने लड़ाई लड़ी वैसे ही हम अच्छी शिक्षा और स्कूल के लिए लड़ रहे हैं।
 
उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए लिखा कि अंग्रेजों को भी अपनी सत्ता का बहुत घमंड था, अंग्रेज भी झूठे आरोप लगाकर लोगों को जेल में बंद करते थे अंग्रेजों ने कई सालों तक गांधी और नेल्सन मंडेला को भी जेल में रखा। अंग्रेजों की तानाशाही के बाद भी आजादी का सपना सच हुआ।
 
 
चिट्ठी के अंत में उन्होंने कहा कि जेल में रहकर मेरा प्यार आप लोगों के लिए और बढ़ा। मेरी पत्नी का आप लोगों ने बहुत ध्यान रखा। सीमा आपकी सबकी बात करते हुए भावुक हो जाती है। आप सब अपना ख्याल रखिए।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख