पार्षदों के हंगामे के बीच महापौर व उपमहापौर को चुने बिना एमसीडी कार्यवाही स्थगित

Webdunia
मंगलवार, 24 जनवरी 2023 (16:59 IST)
नई दिल्ली। कुछ पार्षदों के हंगामे के बीच दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सदन की कार्यवाही मंगलवार को महापौर और उपमहापौर का चुनाव कराए बिना स्थगित कर दी गई। 'एल्डरमैन' और निर्वाचित पार्षदों की शपथ के बाद सदन की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया।
 
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पार्षदों ने सदन में 'मोदी, मोदी' के नारे लगाए और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की। भाजपा पार्षद उस बेंच की ओर गए, जहां आप पार्षद बैठे थे और नारेबाजी की जिसके बाद पीठासीन अधिकारी ने सदन की कार्यवाही को अगली तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया।
 
एमसीडी के 250 सदस्यीय सदन की बैठक में मंगलवार को निर्वाचित प्रतिनिधियों से पहले उपराज्यपाल द्वारा मनोनीत सदस्यों ने शपथ ली। इस दौरान आप पार्षदों ने 'शेम (शर्म करो), शेम (शर्म करो)' के नारे लगाए, वहीं मनोनीत सदस्यों ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद 'जय श्रीराम' और 'भारतमाता की जय' के नारे लगाए।
 
इसके बाद दोनों दलों के कुछ पार्षदों के बीच सदन के एक गलियारे में तीखी नोकझोंक हुई। पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने कहा कि सदन की कार्यवाही इस तरह नहीं चल सकती... सदन की कार्यवाही को अगली तारीख तक के लिए स्थगित किया जाता है। एमसीडी सदन की 6 जनवरी को हुई पिछली बैठक के दौरान हुई अव्यवस्था की पुनरावृत्ति से बचने के लिए सदन कक्ष, सिविक सेंटर परिसर में भारी सुरक्षा तैनाती थी।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख