सरकार बैंक खातों, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर और कई सेवाओं को आधार से जोड़ना अनिवार्य किया है। अब मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन इसी बीच एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। महिला जब अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराने पहुंची तो उसे पता चला कि उसके मोबाइल नंबर से पहले ही नौ आधार नंबर लिंक हो चुके हैं।
आपको आश्चर्य होगा कि चार दिनों तक यूआईडीआई का कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद यूआईडीआई ने हल बताने की बजाय चौंकाने वाला जवाब दिया। उसने कहा कि कम से कम आधार धारक जानता है कि उनके आधार संख्या से कितने मोबाइल जुड़े हुए हैं। ऐसे मामलों में, मोबाइल कंपनी के खिलाफ ट्राई या डीएटी के टीईआरएम सेल को मोबाइल कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी वाले सिम जारी करने के लिए शिकायत की जा सकती है। यूआईडीआई ने कहा कि उसने एयरटेल कंपनी से इस संबंध में बात की है। उनकी तरफ से इस संबंध में जानकारी ली जाएगी। इस बीच महिला वह मोबाइल नंबर और जिस एयरटेल सेंटर से वह आधार लिंक कराने पहुंची थी, उसकी पूरी जानकारी दे ताकि इस मामले से संबंधित अपराधियों को पकड़ा जा सके।