मोदी कैबिनेट में कई बड़े फैसले, MSP बढ़ा, किसानों के लिए ब्याज सहायता योजना को भी मंजूरी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 28 मई 2025 (15:57 IST)
Cabinet Decisions : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बुधवार को हुई मोदी कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले किए गए। इनमें खरीफ की फसलों पर एमएसपी में भारी वृद्धि के साथ ही ब्याज सहायता योजना को मंजूरी भी शामिल है।
 
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ब्याज सहायता योजना को मंजूरी दे दी है। अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते हुए किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की गई थी। इससे किसानों के लिए कार्यशील पूंजी प्राप्त करना बहुत आसान हो गया है। ब्याज सहायता योजना के माध्यम से कार्यशील पूंजी की लागत कम हो गई है। इस योजना में किसानों के लिए 4% ब्याज पर 2 लाख रुपए तक का ऋण मिले इसका ध्यान रखा गया है।
 
उन्होंने कहा कि किसानों के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है। पिछले 10-11 वर्षों में खरीफ फसलों के लिए एमएसपी में भारी वृद्धि की गई है। इसी कड़ी में खरीफ विपणन सत्र 2025-26 के लिए MSP को कैबिनेट द्वारा अनुमोदित किया गया है। कुल राशि लगभग 2,07,000 करोड़ रुपए होने का अनुमान है। हर फसल के लिए लागत के साथ 50% को ध्यान में रखा गया है।
 
वैष्णव ने कहा कि 2025-26 के खरीफ सत्र के लिए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 69 रुपए बढ़ाकर 2,369 रुपए प्रति क्विंटल करने की मंजूरी दी। आंध्रप्रदेश में फोरलेन हाईवे योजना को भी मंजूरी दी गई है।
edited by : Nrapendra Gupta  

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी