LIC Policy: कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर (Manickam Tagore) ने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की नीतियों में हालिया बदलावों के संबंध में चिंता जताते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को पत्र लिखकर कहा कि ये बदलाव बहुत परेशान करने वाले हैं और लगभग 14 लाख एलआईसी एजेंट व लाखों पॉलिसीधारकों की आजीविका पर इनका प्रतिकूल असर पड़ सकता है।
उन्होंने 5 नवंबर को लिखे पत्र में कहा कि ये बदलाव बहुत परेशान करने वाले हैं और इनका तकरीबन 14 लाख एलआईसी एजेंटों और लाखों पॉलिसीधारकों की आजीविका पर असर पड़ सकता है, जो किफायती जीवन बीमा के लिए एलआईसी पर निर्भर रहते हैं।
टैगोर ने कहा कि एलआईसी एजेंटों के लिए कमीशन की दर 1938 के बीमा अधिनियम के अनुसार तय की गई थी। उन्होंने कहा कि एजेंट तथा बीमा उद्योग से कई अनुरोधों के बावजूद कमीशन की दरों में कोई वृद्धि नहीं की गई। उन्होंने कहा कि एलआईसी की प्रीमियम दरें पहले से ही इस उद्योग में सबसे अधिक हैं और इससे भी अधिक प्रीमियम दरों के साथ नई पॉलिसी की शुरुआत से एजेंटों के लिए पॉलिसी बेचना लगभग असंभव हो गया है, खासकर मध्यम और निम्न आय वाली आबादी के लिए।