नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायमसिंह यादव शनिवार को एक कार्यक्रम में भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि अब उनका कोई सम्मान नहीं करता है लेकिन शायद उनके मरने के बाद के बाद लोग ऐसा करें।
मुलायम सिंह ने कहा कि राम मनोहर लोहिया के साथ भी ऐसा ही हुआ था। एक वक्त ऐसा आ गया था जब वो भी कहा करते थे कि इस देश में जिंदा रहते कोई सम्मान नहीं करता है।
उल्लेखनीय है कि मुलायम सिंह पिछले साल सपा में नेतृत्व को लेकर बेटे और भाई के बीच हुए विवाद के बाद से राजनीति से दूरी बना ली थी। इस विवाद के दौरान उन्होंने कहा था कि जो बेटा बाप का सगा नहीं हुआ, वह किसका सगा होगा। फिर भी मेरा आशीर्वाद बेटे के साथ है, लेकिन वह उनके फैसलों से सहमत नहीं हैं।