गुजरात के खेड़ा जिले में दो गांवों के बीच एक नाले को पार करने के लिए बच्चों को किस तरह अपनी जिंदगी दांव पर लगानी पड़ती है, इसका एक वीडियो एएनआई ने ट्विटर पर पोस्ट किया है।
दरअसल, नायका और भेराई गांव के बीच एक नाला है। इस नाले पर एक पुल भी बना था जो कि दो महीने पहले टूट गया था।
इस संबंध में जिला प्रशासन को भी अवगत कराया गया, लेकिन टूटे हुए पुल को नहीं सुधारा गया।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह दो लोग मिलकर बच्चे को नाला पार करवा रहे हैं। यदि थोड़ी सी भी चूक हो जाए तो बच्चे की जान पर बन सकती है।
बच्चों को इस तरह नाला पार करवाना लोगों की मजबूरी भी है क्योंकि यदि ऐसा नहीं करें तो उन्हें एक किलोमीटर के बजाय करीब 10 किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा।