फर्जी ई-चालान मैसेज बन रहा साइबर फ्रॉड का नया तरीका, जानिए E-Challan Scam से बचने के उपाय

WD Feature Desk

बुधवार, 23 जुलाई 2025 (13:43 IST)
fake e challan messages: आज की डिजिटल दुनिया में जहां टेक्नोलॉजी ने हमारी ज़िंदगी को आसान बना दिया है, वहीं इसका फायदा उठाकर साइबर ठग नए-नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। हाल ही में सामने आया एक नया साइबर फ्रॉड तरीका है, फर्जी ई-चालान मैसेज। ये स्कैम न केवल आम लोगों को भ्रमित कर रहा है, बल्कि उनके बैंक खातों और निजी डेटा को भी खतरे में डाल रहा है। ये फर्जी मैसेज दिखने में बिल्कुल असली ई-चालान जैसा होता है, जिससे कई लोग धोखा खा जाते हैं। इस लेख में हम विस्तार से समझेंगे कि यह E-Challan Scam क्या है, ये कैसे लोगों को निशाना बना रहा है और आप इससे कैसे सतर्क और सुरक्षित रह सकते हैं।
 
क्या है ई-चालान स्कैम? कैसे होता है फ्रॉड?
ई-चालान सिस्टम भारत सरकार का एक आधिकारिक तंत्र है जो ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर ड्राइवर को डिजिटल रूप से चालान भेजता है। लेकिन अब साइबर अपराधी इसी सिस्टम की नकल करके फर्जी मैसेज भेज रहे हैं। इन मैसेज में लिखा होता है कि आपकी गाड़ी पर चालान कटा है, जिसमें एक लिंक भी दिया होता है जैसे “Pay Now” या “Click to View Challan”। जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करते हैं, आप एक नकली वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं जो असली सरकारी वेबसाइट जैसी ही होती है। इसके बाद आपसे वाहन नंबर, मोबाइल OTP या बैंक डिटेल मांगी जाती है और वहीं से आपकी निजी जानकारी चोरी हो जाती है।
 
क्यों बढ़ रहा है ये साइबर फ्रॉड?
इस तरह के स्कैम इसलिए बढ़ते जा रहे हैं क्योंकि लोग ट्रैफिक नियम उल्लंघन को लेकर असमंजस में रहते हैं। ई-चालान की असली वेबसाइट से मिलती-जुलती नकली साइट बनाना अब आसान हो गया है। लोग जल्दी से जल्दी चालान भरकर मामला खत्म करना चाहते हैं, जिससे बिना जांचे-परखे लिंक पर क्लिक कर देते हैं। सोशल मीडिया और SMS चैनलों के माध्यम से ये स्कैम तेजी से फैल रहा है।
 
कैसे पहचानें फर्जी ई-चालान मैसेज?
इन तरीकों से बचें ई-चालान स्कैम से
यदि हो गए हैं स्कैम के शिकार, तो क्या करें?
अगर आप गलती से किसी फर्जी चालान लिंक पर क्लिक कर चुके हैं या बैंक की जानकारी साझा कर दी है, तो तुरंत इन कदमों को अपनाएं:
 

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 
ALSO READ: रेलवे का बड़ा फैसला, अब एक दिन पहले देना होगा इमरजेंसी कोटे के लिए आवेदन

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी